SHEIKHPURA

SHEIKHPURA MERI JAAN

रुमाना सुल्ताना ने पश्चिम बंगाल हायर सेकेंडरी परीक्षा में 500 में से 499 अंक हासिल कर किया टॉप

 




westbangal | social news

मुर्शिदाबाद के कंडी राजा मनिंद्र चंद्र गर्ल्स हाई स्कूल से साइंस स्ट्रीम की छात्रा रुमाना सुल्ताना ने पश्चिम बंगाल हायर सेकेंडरी परीक्षा 2021 में सबसे ज्यादा अंक हासिल कर टॉप किया हैं।

उन्होने 500 में से 499 अंक हासिल किए – बंगाली में 99, अंग्रेजी में 100, बायोसाइंस में 100, केमिस्ट्री में 100, फिजिक्स में 99 और मैथ्स में 100।

सुल्ताना ने बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहती है। वह मेडिकल प्रवेश परीक्षा को क्रैक करने की उम्मीद करती है और यदि नहीं तो वह जीव विज्ञान का अध्ययन करने की योजना बना रही है।

रुमाना शिक्षकों के परिवार से आती हैं। उनके पिता रबीउल आलम, मुर्शिदाबाद के गेसाबाद अचला विद्यामंदिरिन भरतपुर के प्रधानाध्यापक हैं। मां सुल्ताना परवीन भी शिक्षिका हैं।

इससे पहले, भागलपुर की जोहा हैदर ने बिहार में इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) परीक्षा में 99.6 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया था।

No comments

Powered by Blogger.